पानापुर: थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. पति की प्रताड़ना से त्रस्त महिला स्थानीय थाने पहुँची एवं आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पुलिस को दिए आवेदन में मोतीझड़ी देवी ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की दोपहर मेरे पति नागेन्द्र शर्मा अपनी दूसरी पत्नी के बहकावे में आकर मेरी पिटाई कर दिए. मेरा पति मुझे कोई खर्च भी नही देते है एवं बार बार घर से निकालने की धमकी देते है. पीड़ित मोतीझड़ी देवी का ईलाज पीएचसी पानापुर में किया गया.
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.