छपरा: अज्ञात अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक पान दुकानदार को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. बुरी तरह से जख्मी हालत में स्थानीय ग्रामीणों ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया लेकिन रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक मोटर साईकल पर दो अज्ञात अपराधी पान दुकान पर गुटखा खरीद कर खाएं और किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई इसके बाद मोटर साईकल सवार एक अपराधी ने हथियार निकाल दो गोली मार दी और आराम से चलते बने.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया लेकिन रास्ते मे ही मौत हो चुकी थी.
रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर मामले की जांच में जुट गए है.