पदाधिकारियों ने किया सारण तटबन्ध का निरीक्षण

पदाधिकारियों ने किया सारण तटबन्ध का निरीक्षण

पानापुर: सारण जिले में संभावित बाढ़ के मद्देनजर बुधवार को मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय एवं अवर प्रमण्डल पदाधिकारी, बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमण्डल दिघवारा अमित कुमार ने सारण तटबन्ध का निरीक्षण किया.

पदाधिकारियो ने इस दौरान तटबन्ध के 56 से 80 किलोमीटर के बीच स्थिति एवं उसपर अवस्थित स्लुईस गेटो एवं कराये गये कटाव निरोधक कार्यो का निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियो ने किलोमीटर 70 से 71 के बीच सारंगपुर ग्राम में कराये गये कटाव निरोधक कार्य को पूर्ण एवं संतोषप्रद बताया.

अवर प्रमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि किलोमीटर 76 से 77 के बीच सरौजा भगवानपुर गांव में पूर्व में कराये गये कार्य पूरी तरह सुरक्षित है एवं विगत वर्षो में इसे कोई नुकसान नही हुआ है. उन्होंने बताया कि यहाँ नदी बाँध के नजदीक से गुजरती है इसलिये बाढ़ अवधि में सतत निगरानी की जरूरत है.

उन्होंने बताया कि इन दोनों गांवो में स्थित सारण बाँध को 2016 में अकाम्य स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें