सूर्य मंदिर के संस्थापक पुजारी का 107 वर्ष की आयु में निधन

सूर्य मंदिर के संस्थापक पुजारी का 107 वर्ष की आयु में निधन

छपरा: जिले के एकमात्र सूर्य मंदिर व राम जानकी मंदिर कोठिया नराव के प्रधान पुजारी का स्वर्गवास हो गया. मंगलवार की सुबह पुजारीश्रधालुओं के निधन की खबर सुनकर पुरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई.

वयोवृद्ध संत सप्तर्षि सीता राम जी महाराज 107 वर्ष के थे. निधन की खबर सुनने के बाद महाराज जी के अंतिम दर्शन को लेकर श्रधालुओ की भीड़ उमड़ गयी. आसपास के दर्जनों गाँव के लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे. संत सप्तर्षि सीता राम जी महाराज न सिर्फ यहाँ 20वीं  सदी के उतरार्ध से यहा के नियमित पूजेरी थे साथ ही वे सूर्य मंदिर के संस्थापक व सूर्य कुण्ड निर्माण मंडल सदस्य भी थे.

नराव का सूर्य मंदिर उत्तर बिहार का गौरव है. महाराज जी की अंतिम यात्रा सूर्य मन्दिर परिसर से आरंभ होकर मदनपुर, नराव, धनौरा, मुसेपुर, डुमरी, सिंगही होते हुए गंगा यमुना व सोन के संगम पर पहुँची जहाँ राघो बाबा के पास उन्हें विदाई दी गयी. अंतिम यात्रा में एक दर्जन गाँवो के महिला पुरूष व बच्चों ने हिस्सा लिया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें