हल्की बारिश में सड़के बन जाती है तालाब

नगरा: बारिश ने नगरा प्रखंड को पानी-पानी कर दिया. करीब दो दिन से जम कर हुई बारिश से उमस भरी गरमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली. वहीं बारिश के चलते नगरा, पटेढ़ा, खैरा आदि बाज़ार के सड़क पर भारी जलजमाव हो जाने से राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानिया झेलनी पड़ी. जबकि पटेढ़ा के सड़कों पर बरसात का पानी जाम हो चुके नाले के पानी से मिलकर भर गया और लोगों को मजबूरन उसी गंदे पानी से आना जाना पड़ रहा है.

नगरा-पटेढ़ा मुख्य सड़क का कई वर्षो से निर्माण नही कराया गया है. बाज़ारवासियों का कहना है कि अधिकारियों की अनदेखी के चलते सड़क व्यवस्था चौपट हो चुकी है. इसका खामियाजा आज लोग भुगतने को मजबूर हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.