जुआ के पैसे के लेनदेन में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

जुआ के पैसे के लेनदेन में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

नगरा: लॉटरी के पैसे को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट ने देखते देखते बड़ा रूप ले लिया. दोनों तरफ से लाठी डंडे तलवार चलने लगे. घटना में बीच बचाव को पहुंचे नगरा ओपी प्रभारी सहित दर्जनों जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे गौरा ओपी प्रभारी अरबिन्द सिह और नगरा ओपी प्रभारी अनुज पांडेय ने स्थिति को नियंत्रण में करने की भरपूर कोशिश की पर देखते देखते दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे से मारपीट करने लगे. स्थिति अनियंत्रित देख कर तत्काल इसकी सूचना सारण एसपी और डीएम को दी गई. डीएम के आने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई.

dm-nagra

 

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मझावलिया में बहुत दिनों से लॉटरी का गोरखधंधा चल रहा है. जिसमे लाखों रूपये की हेरा फेरी होते है. अपराधी किस्म के लोगों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है. आज नट जाती के कुछ आपराधिक किस्म के लोग लॉटरी खेल रहे थे इसी बीच पैसे की लेन देन को लेकर दूसरे समुदाय के लोग के साथ इनकी नोकझोक शुरू हो गई. देखते देखते दोनों पक्षों के लोग मारपीट करने लगे.

इस घटना को लेकर अभी तक किसी पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराइ गई हैं. घटना स्थल पर डीएम-एसपी के साथ मढ़ौरा एसडीपीओ एसडीओ थानाध्यक्ष डटे हुए थे.

पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना टली

जिस प्रकार असामाजिक तत्वों की झगड़ा दो समुदायों के बीच का झगड़ा बनाने की कोशिश हुई उससे आसपास के लोग सहम गए. दुकानदार दुकान बंद करने लगे जिससे अफरा तफरी मच गई. बाजार में उस समय पूजा को लेकर हजारो लोग उपस्थित थे. थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी घटना घट सकती थी. परंतु घटना के साथ ही पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाकर स्थिति को नियंत्रित किया. पिछली घटनाओ से सबक लेते हुए पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरन्त नियंत्रित कर लिया. ग्रामीणों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए अफवाह फ़ैलने से रोका.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें