पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली तकथ टोला में सोमवार की दोपहर दहेज लोभी ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर दी एवं शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश राय घटनास्थल पर पहुँचे एवं शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया.
मृतका रसौली तकथ टोला निवासी चन्दन कुमार की पत्नी 20 वर्षीया पत्नी चन्दा देवी बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही मृतका की माँ राधिका देवी सहित अन्य परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच गए एवं चन्दा के शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगे. राधिका देवी ने बिलखते हुए बताया कि काश चार दिन पहले अपनी पुत्री को बुलाकर ले जाते तो आज वह जिन्दा होती.
मालूम हो कि इसुआपुर थाने के सलेमपुर गांव निवासी रामचन्द्र साह की पुत्री चन्दा की शादी रसौली तकथ गांव निवासी लक्ष्मण साह के पुत्र चन्दन कुमार के साथ इसी वर्ष 16 अप्रैल को हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद से ही सोने की एक अंगूठी के लिए चन्दा को प्रताड़ित किया जाता था. घटना से चार दिन पहले ही उसके साथ मारपीट की गयी थी. जिसके बाद उसका भाई मनीष उसे बुलाने के लिए आया था. उस वक्त गाँववालो ने किसी तरह मामले को शांत कराया था