दिघवारा: छपरा पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा मुख्य बाजार बस स्टैण्ड के निकट गुरूवार की संध्या खुलेआम दो अपराधियो ने एक युवक को गोली मार हत्या कर दिया. जबकि बचाने गए एक व्यक्ति को भी गोली लगी जिससे वह जख्मी हो गया.
मृतक डोरीगंज थाने के बङागोपाल गांव निवासी उमेश सिह का 24 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन सिह बताया जाता है. जो गुरूवार को अपनी चाची को शीतलपुर पहुंचाकर वापस अपने घर बङागोपाल जा रहा था. दिघवारा बस स्टैण्ड के निकट सहारा इंडियन बैंक के पास मोबाईल दुकान पर रिचार्ज करा कर जैसे ही सङक पर पहुंचा कि पहले से घात लगाए दो अपराधी ने राजीव के सर मे गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वही पास मे खड़े एक व्यक्ति को भी कमर मे गोली लग गयी जिससे वह जख्मी हो गया. घायल व्यक्ति दिघवारा थाने के आमी गाँव निवासी कैलाश प्रसाद बताया जाता है.
जिसे प्राथमिक उपचार पीएचसी दिघवारा मे किया गया. घटना के बाद दोनो अपराधी पैदल बाजार की तरफ भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे मे ले लिया. आक्रोशित लोगो ने घंटों सड़क को जाम कर दिया.