Chhapra: नगर निगम क्षेत्र के राजेंद्र सरोवर छठ घाट का छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, नगर निगम के की मेयर रागिनी कुमारी, नगर आयुक्त सुमित कुमार ने निरीक्षण किया।
इस दौरान छठ पूजा घाट पर साफ सफाई, चेंजिंग रूम, सुरक्षा व्यवस्था एवम अन्य बिंदुओं पर पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। छपरा नगर निगम के दक्षिणी छोर पर स्थित विभिन्न नदी पूजा घाटों के संपर्क पथों को भी निगम के द्वारा सुगम बनाया जा रहा है। ताकि व्रतियों को कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही साफ सफाई और सुरक्षा को लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सुमित कुमार ने कहा कि छठ व्रतियों को कोई असुविधा ना हो इसको लेकर सभी जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भी कई निर्देश संबंधित उपस्थित पदाधिकारियों को दिए।
कार्यकारी मेयर रागिनी कुमारी ने कहा कि सभी घाटों पर चेंगीनग रूम, प्रकाश की व्यवस्था, साफ सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है।