दिघवारा: नगर पंचायत में नगर अध्यक्ष कार्यालय का उद्धघाटन राजद के मढ़ौरा जितेंद्र राय ने फीता काटकर किया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि राज्य सरकार जनता के हित का कार्य कर रही है. जनता सर्वोपरि है और सभी जनप्रतिनिधियों को इसका ध्यान रखना चाहिए. वही अध्यक्षा कलावती देवी ने कहा कि जनता के विश्वास को हमेशा बना के रखेगी. उनके समस्याओं का निदान करना, क्षेत्र को स्वच्छ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
इस मौके पर जिला राजद अध्यक्ष जिलानी मोबिन, पूर्व प्रमुख रितेश सिंह, प्रखंड राजद अध्यक्ष विन्देस्वरी राम, रविंद्र सिंह, उपेन्द्र राय, महाराज शरण, उपाध्यक्ष राधिका देवी, कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद ने भी सभा को संबोधित किया.
मौके पर हरेंद्र राय, पूर्व उपाध्यक्ष सुरेन्द्र राम, पूर्व अध्यक्ष पुरषोतम महाराज, शबीर अंसारी, वीरेंद्र सिंह समेत दर्जनों वार्ड पार्षद एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे. सभा का संचालन रंग कर्मी महेश स्वर्णकार ने किया.