शहादत दिवस मनाकर संजय तिवारी को किया गया याद

शहादत दिवस मनाकर संजय तिवारी को किया गया याद

इसुआपुर: स्थानीय थाना परिसर में शहीद सब इंस्पेक्टर संजय कुमार तिवारी का शहादत दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तरैया विधायक मुद्रिका राय, प्रखंड प्रमुख मितेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित समस्त जनप्रतिनिधियों ने स्व संजय तिवारी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.
अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि संजय तिवारी एक नीडर और अपने कार्य के प्रति समर्पित पुलिसकर्मी थे. इस समय कोई किसी को याद नही रखता है लेकिन स्व संजय तिवारी ने अपने कार्यो की बदौलत सभी के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. उन्होंने कहा कि बलिदान सीखना है तो संजय तिवारी से हमें सिखने की जरुरत है.
वही विधायक मुद्रिका राय ने स्व संजय तिवारी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा वह निडर पुलिस ऑफीसर थे. शहादत दिवस की दूसरी वर्षी पर थाना परिसर में स्मारक स्थल के निर्माण का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर लोक गायक रामेश्वर गोप और मनन गिरी मधुकर ने अपनी लोक गायकी के जरिये शहीद को याद किया.
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें