Chhapra: गरखा प्रखंड के छोट झौवा गांव मे शहीद गौरीशंकर की 16 वीं शहादत दिवस प्रोफेसर लक्ष्मण यादव की अध्यक्षता में मनाया गया. इस अवसर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुर्व मंत्री सह गड़खा के विधायक मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि शहीदों की शहादत मिटती नहीं अमर हो जाती है. वह बेकार भी नहीं जाती. हम अपने घरों में चैन की नींद भारतीय सैनिकों की वजह से ही सो पाते हैं.
उन्होंने कहा कि बोर्डर पर तापमान चाहे जितना हो सैनिक अपनी जी जान से देश की रखवाली करता है. वह अपने घर परिवार को भूल अपने देश को अपनी माता मान अपने वतन अपने भारत मां के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देता है. साथ ही शहीद के नाम पर एक शहीद स्मृति द्वार अपने विधायक कोष से बनवाने की घोषणा भी की.
मंच का संचालन शशि कुमार पाठक व स्वागत भाषण राजेश रंजन भूषण ने दिया. इस अवसर पर गरखा विधायक सह पुर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पुर्व मंत्री उदित राय, राजद नेता अब्दुल मन्नान कुरैशी, धर्मदेव राय, गड़खा बीडीओ पुलक कुमार, सीओ अश्विनी कुमार चौबे, गरखा राजद के प्रखंड अध्यक्ष डाॅक्टर सुरेन्द्र प्रसाद यादव, पुर्व अध्यक्ष रामदयाल यादव, मुखिया दिनेश राय आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.