नगरा: शादी समारोह में से लौट रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में एक की मौत एवं अन्य घायल हो गए. यह घटना छपरा- मशरख मुख्य पथ पर बुधवार को गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर चौक के समीप एक सवारी गाड़ी ऑटो को पीछे से आ रही अनियंत्रित बस ने ठोकर मार दी. जिससे ऑटो में सवार व्यक्ति घायल हो गए.
बताते चले की उक्त व्यक्ति अपने रिश्तेदार के यहाँ से शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर आरा जिले के चारपकरी थाना अंतगर्त नगरी गाँव निवासी जगदीश राम बोकारो के हॉस्पिटल में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है. वो अपने परिवार व अन्य रिश्तेदारों के साथ बनियापुर थाना के रामधनाव निवासी राजकुमार राम के यहाँ शादी समारोह में भाग लेने आये थे. ख़ुशी ख़ुशी शादी समारोह से अपने बोकारो के लिए रवाना हो गए. जिसके बाद वह वापस अपने परिवार व रिश्तेदार के साथ बोकारो लौट रहे थे, सभी लोग एक ही ऑटो में सवार होकर छपरा जा रहे थे, तभी रामपुर चौक के समीप एक अनियंत्रित बस ने उस ऑटो में जबरदस्त ठोकर मार दी.
ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो कुछ दूर तक पलटते हुए गिरा. उसके बाद बस का ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया. आनन फानन में उपस्थित स्थानीय लोगो की मदद से ऑटो को उठाया गया और सभी जख्मी को उसी ऑटो से नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सको ने जख्मी को इलाज किया. वहीँ बुरी तरह से घायल जगदीश राम की मौत की पुष्टि चिकित्सको ने की.
वही सूचना पाकर नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौके पर पहुँचे गौरा और नगरा ओपी पुलिस दल बल के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है.