पत्नी ने पति को छोड़ प्रेमी से किया निकाह

पत्नी ने पति को छोड़ प्रेमी से किया निकाह

मढौरा: तरैया थाना क्षेत्र में पति के अत्याचार से तंग आकर पत्नी ने अपने पति को तलाक दे दिया और प्रेमी से निकाह कर ली. अनुमंडल न्यायालय में यह उदाहरण देखने को मिला. जब एक पत्नी ने अपने पति के अत्याचार से तंग आकर उसे तलाक दे दिया और अपने प्रेमी के साथ निकाह कर ली.

तरैया थाना क्षेत्र के मुकुन्दपुर निवासी फतमा खातुन ने शपथपत्र दाखिल कर अपने निकाह को कानूनी मोहर लगाई. इससे पूर्व फतमा खातुन का निकाह सिवान जिले के आफताब आलम के साथ वर्ष २०१७में हुई थी. निकाह के बाद से शौहर द्वारा बराबर मारपीट और प्रताड़ित किया जा रहा था. शौहर मानसिक रूप से ठीक नहीं था. झांसा देकर निकाह करा दिया गया था. वलदैन को जानकारी देकर उसने आफताब आलम से खाला ले लिया.

इसके बाद तरैया थाना के कैमुल्लाह अंसारी से सबों की रजामंदी से मोहर ५१ हजार रुपए पर निकाह कर लिया.

0Shares
Prev 1 of 194 Next
Prev 1 of 194 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें