मांझी: दाउदपुर थाना क्षेत्र के फरुसही (बरेजा) गाँव में एक महिला के ऊपर बिजली की धारा प्रवाहित तार टूट कर गिरने से उसके चपेट में आने से मौत हो गयी. वही इस घटना में दो अन्य घायल हो गए. घायलों का ईलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक फरुसही गाँव निवासी मजदूर शंकर प्रसाद की पत्नी राज कुमारी देवी (45) बताई जाती है. जो घटना के वक्त अपने घर के बाहर कुछ काम कर रही थी तभी बिजली का तार टूट कर उसके ऊपर गिर गया. बिजली की धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वही महिला को बचाने के क्रम में उसका भतीजा तथा उसकी पत्नी भी करंट की चपेट में आकर जख्मी हो गये. जिनका इलाज एकमा पीएचसी में चल रहा है. चिकित्सकों ने जख्मी दम्पति को खतरे से बाहर बताया है.