डकैती कांड का 8 वर्षो फरार अभियुक्त गिरफ्तार
Madhaura: मढ़ौरा थाना पुलिस ने आठ वर्षो से फरार चल रहे डकैती कांड के वांक्षित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस कार्यालय ने बताया कि मढ़ौरा थानान्तर्गत डकैती की योजना के कांड में 08 वर्षो से फरार चल रहे वांछित अपराधी गब्बर नट उर्फ़ रंजन नट को किया गया गिरफ्तार.
सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मढ़ौरा थाना पुलिस दल द्वारा मढ़ौरा थाना कांड संख्या – 111/16, दिनांक -13.03.16, धारा-399/402/414 भा०द०वि० में 08 वर्षो से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त गब्बर नट उर्फ़ रंजन नट, पिता- स्व० छबीला नट उर्फ़ साईं नट, सा० – बेरुई, थाना – दरियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है.