Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा रेल बजट में घोषित गाड़ी सं0 15113/15114 लखनऊ जं.-छपरा कचहरी-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी के नियमित संचलन का शुभारम्भ छपरा कचहरी से 11 अक्टूबर, 2018 को तथा लखनऊ जं. से 12 अक्टूबर, 2018 को किया जायेगा. 15113 लखनऊ जं.-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस लखनऊ जं. से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा 15114 छपरा कचहरी-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस छपरा कचहरी से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं रविवार को चलाई जायेगी.
15113 लखनऊ जं.-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 20.25 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 21.00 बजे, बाराबंकी से 21.45 बजे, गोण्डा से 23.15 बजे, मनकापुर से 23.42 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.43 बजे, गोरखपुर से 02.25 बजे, कप्तानगंज से 03.15 बजे, पड़रौना से 04.15 बजे, तमकुही रोड से 05.02 बजे, थावे से 06.45 बजे, मशरख से 08.05 बजे छूटकर छपरा कचहरी 10.00 बजे पहुॅचेगी. वापसी यात्रा से 15114 छपरा कचहरी-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस छपरा कचहरी से 18.00 बजे प्रस्थान कर मशरख से 19.05 बजे, थावे से 21.15 बजे, तमकुही रोड से 21.55 बजे, पड़रौना से 22.30 बजे, कप्तानगंज से 23.35 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.10 बजे, बस्ती से 02.30 बजे, मनकापुर से 03.30 बजे, गोण्डा से 04.15 बजे, बाराबंकी से 06.32 बजे, बादशाहनगर से 07.10 बजे छूटकर लखनऊ जं. 08.15 बजे पहुॅचेगी.
इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगेेंगे. 05065/05066 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी का संचलन 08 अक्टूबर, 2018 तक जारी रहेगा। इस विशेष गाड़ी का संचलन 09 अक्टूबर, 2018 से बन्द कर दिया जायेगा.