ग्रामीणों ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

रसूलपुर/एकमा: स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को रसूलपुर स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वर्ग एक से आठ तक नामांकित कुल 1300 छात्र छात्राओं में महज 83 छात्र छात्रा हीं उपस्थित पाए गए.

वहीं आठ शिक्षकों में दो शिक्षीका समेत पाँच शिक्षक ही उपस्थित पाए गए. शिक्षकों तथा छात्रों की उपस्थिति मे घोर कमी से ग्रामीण चिंतित हो उठे. ग्रामीणों ने बताया कि अब विद्यालय की जाँच वरीय पदाधिकारी द्वारा कराई जाएगी. जाँच के समय वरीय अधिवक्ता शशी भूषण त्रिपाठी, राजेश्वर सिंह, विकास कुमार, धीरज दुबे व अन्य मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.