Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा द्वारा दिवाली की पूर्व संध्या पर छपरा कचहरी परिसर को भव्य रूप से सजाते हुए वहां सैनिक सम्मान में दिए जलाये और उनके जज़्बे को नमन किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलापाल 322 E लायन डॉ एस के पांडेय, लियो सलाहकार लायन डॉ नविन द्विवेदि, एवं जी आर पी थाना प्रमुख शिव शंकर प्रसाद यादव ने दिए जलाकर इसकी शुरुआत की. उक्त अवसर पर अतिथि गण ने कहा कि ऐसी सोंच और प्रयास देश हित के प्रति निष्ठा एवं समर्पण को परिभाषित करते हैं.
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ एस के पांडेय, लियो सलाहकार लायन डॉ नविन द्विवेदि, निवर्तमान रिजन चेयरपर्सन लायन आदित्य गुप्ता, लायन अजय सिन्हा, लायन अभिजीत सिन्हा, लायन मणिशंकर मिश्रा, जी आर पी थाना से आये जीतेन्द्र सिंह, माधव प्रसाद के साथ साथ क्लब के प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, सचिव कबीर अहमद, डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट कुंवर जय सवाल, साकेत श्रीवास्तव, कोषप्रमुख विक्की गुप्ता, आशुतोष सिंह, आभास सिंह, पंकज सिंह, धीरज सिंह, कन्हिया सिंह, परितोष, फैज़ल अहमद, रोहित प्रधान, विकास समर सहित अन्य सदस्य गण मौजूद थे. उक्त जानकारी जन संपर्क पदाधिकारी सह कार्यक्रम संयोजक अली अहमद ने दी.
A valid URL was not provided.