खैरा में कोलकाता के मंदिर का होगा दीदार

Nagra: प्रखंड क्षेत्र के खैरा बाजार में दुर्गा पूजा के अवसर पर इस बार लोगों को अपने क्षेत्र में ही कोलकाता के मंदिरों के दीदार का मौका मिलेगा है. खैरा में पूजा पंडाल जहां जाधोपुर पश्चिमी बांगाल का पंडाल के रंग में नजर आएंगें. वहीं खैरा बाजार पर ये झलक देखने को मिलेगी. यहाँ तमाम देवी-देवता नजर आएंगे. यहां भव्य पंडाल, प्रतिमा व साज-सज्जा आकर्षण का केंद्र होगी.

पूजा समितियो से मिली जानकारी के अनुसार यहां हर बार पूजा का आयोजन खास होता है. इस परंपरा को इस बार भी बरकरार रखने की पहल जारी है. भव्य प्रतिमा, आकर्षक पंडाल व साज-सज्जा के अलावा प्रकाश का खास ख्याल रखा जा रहा है. बताया जाता है की इस बार पूजा पंडाल का बजट एक लाख 75 हजार रुपये लागत खर्च है. वहीँ इस में खैरा का पंडाल जधोपुर पश्चिम बंगाल के मॉडल पर बनया गया है. जिसमे सामान के रूप में  400 पीस बांस लगा है. 200 लकड़ी का बिट लगा है.

0Shares
A valid URL was not provided.