जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) व्रत के अवसर पर व्रतियों ने किया गंगा स्नान

छपरा: विभिन्न घाटों पर जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) व्रत के अवसर पर व्रतियों ने गंगा मे स्नान किया. इस पुनीत अवसर पर गंगा के विभिन्न घाटों डोरीगंज घाट, बंगाली बाबा घाट, रहरिया घाट , महुआ घाट, तिवारी घाट पर गंगा मे स्नान किया एवं भगवान सुर्य को जल अर्पित किया साथ ही दान पुण्य भी किया.

गंगा मे स्नान को लेकर सभी घाटों पर मेले सा नजारा था. स्नान के लिए दुर दराज के गाँवों सहित शहर से भी भारी संख्या मे व्रति पहुँची थी. ऐसी मान्यता है कि व्रति अगर गंगा मे स्नान कर इस व्रत को करती है तो पुत्रों को लंबी उम्र एवं सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

0Shares
A valid URL was not provided.