Chhapra: सारण प्रक्षेत्र के नए डीआईजी रविंद्र कुमार को बुके देकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता संतोष महतो ने अभिनन्दन किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि वे कुशल प्रशासक के साथ-साथ जनता के प्रति काफी संवेदनशील पुलिस अधिकारी हैं. छपरावासियों में उनके ज्वाइन करने पर काफी खुशी है. यहां की जनता में विश्वास जगी है कि आने वाले समय में क्राइम में रोक लगेगी.
इस दौरान जदयू नेता आफताब आलम राजू, अभिषेक कुमार, महेश कुमार, चंद्र भूषण पंडित, विनोद कुमार मनु मौजूद थे.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				