परीक्षार्थियों के लिए मनहूस रहा बुधवार का दिन, मशरख मार्ग पर तीन परीक्षाथियों की सड़क दुर्घटना में मौत
Nagra/Gaura : छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर गौरा थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी नगरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया वही एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा भेज दिया गया.
घटना को लेकर बताया जाता है कि गौरा ओपी क्षेत्र के गौरा महावीर मंदिर के पास एक ट्रक द्वारा ठोकर मारने के कारण बाइक सवार तीन युवक गिर गए. इस दौरान दो की मौके पर ही मौत हो गयी वही एक घायल हो गया.मृत दोनो युवक इंटर के परीक्षार्थी थे. जो परीक्षा देकर घर वापस जा रहे थे.
मृतक परीक्षार्थियों में मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव निवासी भास्कर सिंह का पुत्र अमन कुमार और रंजय सिंह का पुत्र आदित्य कुमार का नाम शामिल है.
इसी गांव के शैलेश कुमार सिंह का पुत्र देवजय कुमार बुरी तरह से जख्मी है. जिसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.
गौरा ओपी प्रभारी के मुताबिक उक्त परीक्षार्थी एक अपाची बाइक से छपरा से परीक्षा देकर मशरक अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गौरा बावन के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. जिससे वह गिर गए इस कारण दोनों इंटर के परीक्षार्थियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया. जबकि ट्रक चालक घटना के बाद फरार होने में सफल हो गया है.
पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
उधर मृतकों के घर पर इस घटना की सूचना जैसे ही पहुंची घर में कोहराम मच गया और परिजन बेसुध हो गए.
-
#fbreelsfypシ゚viralシ #reelsvideoシ #छपरा_वाला_छ्ठ #reelsviralシ #साहेबगंज #छठ #chhath #trend #viral
-
#fbreelsfypシ゚viralシ #reelsvideoシ #छपरा_वाला_छ्ठ #reelsviralシ #साहेबगंज #छठ #chhath #trend #viral
-
#vira #छठ #chhath #trend #viral #trending #Bihar #reelsvideoシ #reelsviralシ #छपरा_वाला_छ्ठ #साहेबगंज
-
महापर्व छठ: साहेबगंज सोनारपट्टी छठ पूजा घाट
-
छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज के आधा दर्जन सहित छपरा के कई छठ घाटो का किया निरीक्षण
-
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी “गौरव यात्रा”
-
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी “गौरव यात्रा”: जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, खेल प्रेमियों ने किया स्वागत
-
धनतेरस, दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक, जमकर होगी खरीदारी#Dhanteras #Dipawali #Diwali #Diwali2024
-
इस #दीपावली घर सजाने के आकर्षक समानों, मूर्तियों की करें खरीदारी। दीपक पेपर मर्चेंट, साहेबगंज, छपरा
-
#छपरा-#लखनऊ के बीच शुरू हुआ वंदे भारत स्पेशल का परिचालन #VandeBharat #Chhapra #ChhapraToday #Lucknow