जनभागीदारी से सफल होगा मानव श्रृंखला निर्माण: डॉ अखिलेश

इसुआपुर: आगामी 21 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव और प्रधानाध्यापक की बैठक प्रखंड संसाधन केंद्र पर आयोजित की गयी.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश प्रसाद ने कहा कि मध् निषेध अभियान के दूसरे चरण में आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग के अलावे मशरख से तरैया होते हुए सोनहो तक भी मानव श्रृंखला मनाई जाएगी. सब रूट पर इसुआपुर के द्वारा 5 किलोंमीटर की मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए 10 हजार मानव बल की आवश्यकता है.

उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से इस मानव श्रृंखला निर्माण में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया. साथ ही सभी प्रधानाध्यापकों को मानव श्रृंखला निर्माण के जागरूकता के लिए प्रभातफेरी, पदयात्रा, दीवाल लेखन और साइकिल रैली के आयोजन करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि शराबबंदी को पूर्णतः सफल बनाने के लिए यह जरुरी है कि सभी इसके प्रति जागरूक हों.

बैठक में बीइओ लखेंद्र पासवान, केआरपी संतोष कुमार, रामचौरा के मुखिया बिगन मांझी, डटरा पुरसौली के मुखिया संगम बाबा, जीपीएस हरेन्द्र सिंह सहित सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.