BPSC परीक्षार्थियों के लिए रेलवे चलाएगी कई स्पेशल ट्रेन, देखिये पूरा शेड्यूल

BPSC परीक्षार्थियों के लिए रेलवे चलाएगी कई स्पेशल ट्रेन, देखिये पूरा शेड्यूल

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा के लाखों परीक्षार्थियों को भारतीय रेलवे ने राहत दी है. 26 दिसंबर से कई जोड़ी ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. पूर्व मध्य रेल ने बीपीएससी परीक्षार्थियों और यात्रियों की सुविधा के लिए शनिवार (26 दिसंबर) से चार जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस व तीन जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

यह स्पेशल ट्रेनें वर्तमान में चलायी जा रही इंटरसिटी स्पेशल/पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त है. इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वयं तथा सहयात्री के स्वास्थ्य हित में मास्क पहनने के साथ ही कोविड–19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की सूची
05201/05202 पाटलिपुत्र–नरकटियागंज–पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 15201/15202 के ठहराव, समय व दिन के अनुसार चलेगी.

05215/05216 मुजफ्फरपुर–नरकटियागंज–मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 15215/15216 के अनुसार चलेगी.

03233/03234 राजगीर–दानापुर–राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13233/13234 के ठहराव, समय व दिन के अनुसार परिचालन होगा.

03303/03304 धनबाद–रांची–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 13303/13304 के ठहराव, समय एवं दिन के अनुसार होगा.

मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
03315/03316 समस्तीपुर–कटिहार–समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 63303/63304, 03253/03254 सोनपुर–छपरा–सोनपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 63353/63354 मेमू पैसेंजर के ठहराव, समय व दिन के अनुसार होगा

05217/05218 रक्सौल–दरभंगा–रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन नियमित गाड़ी संख्या 75227/75230 डेमू पैसेंजर के अनुसार चलेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें