Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के अंतर्गत छपरा – सिवान NH से सटे टेकनिवास में सड़क दुर्घटनों के कारण लोगों की जानें जा रही हैं. ग्रामीणों का कहना है की गांव से निकलकर छपरा या बाजार जाने के लिए उन्हें सड़क पार करना पड़ता है. इस स्थिति में सड़क पर चलने वाली अनियंत्रित वाहनों से आए दिन एक्सीडेंट होना अब यहां सामान्य घटना हो गई है.
सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय बताते हैं की पिछले 2 वर्षों में यहां 10 विभत्स दुर्घटनाएं हो चुकी हैं तथा इस वर्ष गांव के दो व्यक्ति कन्हैया राय (32) तथा मुक्तिनाथ तिवारी (45) की उक्त स्थल पर सड़क पार करते हुए जानें जा चुकी हैं लेकिन प्रशासन इतने गंभीर विषय पर भी मौन है.
घटना से पीड़ित टेकनिवास के नवल किशोर तिवारी बताते हैं की पिछले वर्ष वह सड़क पार करते हुए जा रहे थे तबतक एक अनियंत्रित वाहन उनसे आके टकरा गई. इस घटना से उनको गंभीर क्षति हुई तथा एक पैर टूट गया. वह जिंदा बचने के लिए ईश्वर का धन्यवाद कहते हैं.
इस विषय पर ग्रामीणों की मांग है की प्रशासन वहां जल से जल्द स्पीड ब्रेकर बनाने का प्रबंध करे. धनंजय बताते हैं की इस विषय को लेकर वो जिला परिवहन पदाधिकारी को अवगत करा चुके हैं तथा उन्होंने इसकी जांच कराकर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए आश्वासन भी दिया था परंतु कार्य में हो रहे विलंब एवं प्रशासनिक उदासीनता की वजह से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है.