स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पाठ्य सामग्री वितरित

दाउदपुर: स्वतंत्रता दिवस स्कूल समारोह निःशुल्क शिक्षण सेवा संस्थान देव कुमार शर्मा एकेडमी, नसीरा में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के संयोजक मिथिलेश शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि अपने पूर्वजों के कड़े संघर्ष की वजह से हम अपनी आजादी का उपभोग करने लायक बने है और अपनी ईच्छा से खुली हवा में साँस ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से आजादी पाना बेहद असंभव कार्य था लेकिन हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के लगातार प्रयास से इसको प्राप्त कर लिया. हम उनके कार्य को कभी भूल नही सकते हैं और हमेशा इतिहास के द्वारा उन्हें याद करते रहेंगे.

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. जिसमें कुमारी रोहणी और मनु कुमार ने काफी तालिया बटोरी. वही विद्यालय की शिक्षिका नेहा कुमारी और निक्की कुमारी ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस अवसर पर बच्चों के बीच निःशुल्क पठन-पाठन सामग्री वितरित किये गए. संचालन ऋषिकांत शर्मा उर्फ़ रिशु शर्मा ने किया.

0Shares
A valid URL was not provided.