Chhapra: भोजपुरी के कलाकारों का सम्मान तभी सार्थक हो सकेगा जब केंद्र सरकार भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करेगी. उक्त बातें वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप ने भिखारी ठाकुर के सहयोगी रहे पद्मश्री रामचंद्र मांझी के तिजारपुर गाँव स्थित उनके आवास पर उनका सम्मान करने के बाद कहीं.
उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा के कलाकार को पद्मश्री देना केंद्र सरकार की एक अच्छी पहल है. लेकिन अगर केंद्र सरकार भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करें तो इन कलाकारों का और भी मान बढ़ेगा और इस क्षेत्र के लोगों को अपनी भाषा में कार्य करने के अवसर मिलेंगे. आज भोजपुरी देश के सबसे बड़े भूभाग पर और विदेशों में भी बोली जा रही है.
इसके पूर्व श्री प्रताप ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर पद्मश्री रामचंद्र मांझी का सम्मान किया.
सारण जिला के खैरा थाना अंतर्गत ग्राम तुजारपुर निवासी एवं भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर जी के सहयोगी मशहूर वयोवृद्ध…
Posted by Shailendra Pratap on Tuesday, 26 January 2021