सोनपुर के पंजाब नेशनल बैंक लूट कांड का उद्भेदन, अबतक 5 अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में विगत 13 अप्रैल 2023 को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस लूट के दौरान अपराधियों ने पुलिस के दो जवानों की हत्या कर दी थी.

सारण पुलिस ने बताया कि घटना का उद्भेदन हेतु एक SIT का गठन किया गया था. इस घटना का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को SIT द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

साथ ही अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि दिनांक 27.02.2023 को लखीसराय जिलान्तर्गत इसी गैंग के सदस्यों द्वारा एक ग्रामीण बैंक में लूट की घटना की गई थी। तदोपरान्त लखिसराय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तकनिकी एवं अन्य माध्यम से घटना का उदभेदन किया गया।

सोनपुर पंजाब नेशनल बैंक लूट बैंक लूटने के लिए बैंक में घुसे पांच अपराधियों में से दो अपराधियों ( मो० जिशान एवं मो० मुमताज ) को सोनपुर SIT द्वारा बेगुसराय से एवं तीसरे अपराधी (सुजीत कुमार ) को लखीसराय पुलिस द्वारा हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

सोनपुर बैंक लूटने घुसे इन तीन अपराधियों के अलावा इस षडयंत्र में शामिल एवं घटना में संलिप्त अनिश झा उर्फ बन्टी को सोनपुर SIT एवं STF द्वारा एवं कुन्दन कुमार को लखीसराय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.

अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि इस गिरोह का सरगना वैशाली जिला का रहने वाला एक अपराधी है, जो वर्तमान में बंगाल में जेल में बंद है एवं वही से गिरोह का संचालन कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि ये सभी अपराधी लखीसराय ग्रामीण बैंक लूट में भी शामिल थे। यह भी उल्लेखनीय हैं कि इस गिरोह द्वारा बैंक लूट के बाद सोनपुर में एक व्यवसायी के अपहरण एवं हत्या करने की योजना भी बनाई जा रही थी.

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियारों में से एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. लूटी गई राशि में से 50,000 रूपये बरामद किया गया है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई शेष राशि की बरामदगी हेतु कार्रवाई जारी है.

इस कांड के उदभेदन में सोनपुर SIT के अलावा लखीसराय पुलिस, वैशाली पुलिस, बेगुसराय पुलिस STF एवं अन्य का भी योगदान रहा.

सारण पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 1. मो०- जिशान, पिता मो0 सलीम, सा०- कुरहा बाजार, थाना- साहेबपुर कमाल, जिला- बेगुसराय। 2. मो०- मुमताज, पिता- मो० दाउद, सा०- कुरहा बाजार थाना- साहेबपुर कमाल, जिला- बेगुसराय। 3. अनिश झा उर्फ रौकी उर्फ बंटी, पिता ओमप्रकाश झा, सा० अरेर थाना अरेर, जिला- मधुबनी।

लखीसराय पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम एवं पता:- 1. सुजीत कुमार, पिता-नवल यादव, सा०-हेरू दियारा, थाना-कासिम बाजार, जिला- मुंगेर।

2. कुन्दन कुमार, पिता – दिनेश यादव, सा०-हेरू दियारा, थाना-कासिम बाजार, जिला-मुंगेर। इन्हें लखीसराय थाना कांड संख्या-145 / 23 में अग्रसारित किया जा रहा है एवं सोनपुर थाना कांड सं0-269 / 23 में रिमांड किया जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.