पदयात्रा में स्कूली छात्राओं ने कहा ‘बेटा बेटी एक समान दहेज़ लेकर मत करो अपमान’

पदयात्रा में स्कूली छात्राओं ने कहा ‘बेटा बेटी एक समान दहेज़ लेकर मत करो अपमान’

छपरा: आगामी 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया.

प्रखण्ड क्षेत्र के शिक्षक- शिक्षिकाओं, टोला सेवक, प्रेरक एवं विद्यालय के छात्रों के साथ साथ आंगनवाड़ी सेविका सहायिका और जिविका दीदी ने भाग लिया. स्थानीय बीआरसी परिसर से निकली पदयात्रा, इसुआपुर मशरख मुख्य मार्ग होते हुए इसुआपुर बाजार पहुंची. जहाँ से पुनः पदयात्रा ग्रामीण इलाकों में होते हुए उच्च विद्यालय इसुआपुर पहुंची. जहाँ रैली में शामिल सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए केआरपी संतोष कुमार ने कहा कि दहेज़ प्रथा और बाल विवाह के उन्मूलन के पक्ष में 21 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए निर्धारित मार्ग पर 11 बजे उपस्थित होने का आग्रह किया गया.

उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मुख्यमंत्री के इस जनजागरण अभियान में सबकी भागीदारी अपेक्षित है. श्री कुमार ने बताया कि इसुआपुर में मशरक रेलवे ढाला से गंडार पुल तक 5 किलोंमीटर की मानव श्रृंखला निर्माण निर्धारित है. जिसमे प्रखण्ड के छात्रों के साथ साथ शिक्षक, जीविका दीदी, आशा, प्रेरक, टोला सेवक, तालिमी मरकज़, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहित ग्रामीण भाग लेंगे. पदयात्रा में बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, लेखपाल रविन्द्र कुमार, शिक्षक हरेकृष्ण, दिलीप कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, जीविका के बीपीएम मौसिस मिंज, नवनीत कुमार, पंकज भारती सहित सैकड़ों मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें