गरखा: बालिका दिवस के अवसर पर अपग्रेड मिडिल स्कूल रामपुर में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह कार्यक्रम भगीरथ प्रयास से कम नहीं है. आज समाज में ब्याप्त कुप्रथाओं को समूल नष्ट कर देने की जरूरत है. लड़कों से लड़कियां किसी मामले में कम नहीं हैं, फिर भी दहेजप्रथा, बालिका भ्रूण- हत्या, बाल-विवाह, बेटा-बेटी में भेद-भाव आदि कुरीतियां समाज को खोखला कर रही है.
इस दिशा में सबको अपनी सोच बदलनी होगी तब जाके समतामूलक समाज की कल्पना की जा सकती है. रंगोली में निभा, पेंटिंग में ज्योति, दौड़ में अंजू, उची कूद में प्रिया, क्विज में संध्या कुमारी ने प्रथम स्थान पाया. कार्यक्रम का शुभारम्भ HM अखिलेश्वर पाठक ने किया जबकि पुरस्कार वितरण का कार्य शमीम अहमद, जमील आलम एवं कनीता कुमारी ने किया.
बालिका दिवस पर कार्यक्रम व प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
A valid URL was not provided.
2017-01-24