Doriganj: स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांधी जयंती के अवसर पर मौजमपुर पंचायत के संठा दलित बस्ती में मुखिया धनंजय सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चला बस्ती के सड़कों की सफाई की गयी. साथ ही बस्ती के लोगों ने बस्ती को साफ-सूथरा रखने का शपथ भी लिया.
इस अवसर पर भाजपा गड़खा मंडल के महामंत्री अजय कुमार मांझी, अल्पसंख्यक नेता मुन्ना आलम, पंचायत सचिव अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, पीआरएस रूपेश कुमार, किसान सलाहकार राजन कुमार, उपमुखिया प्रतिनिधि शेखर कुमार, विजय सिंह, बुन्नीलाल राम, बालेश्वर सिंह, विपुल सिंह, समेत सभी वार्ड सदस्य व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे.