निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन

निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन

Isuapur: प्रखंड के रामपुर अटौली गांव में स्व भगराशन राम शिक्षक की पुण्यतिथि पर निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन पुत्र हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डा अमरेश कुमार सिंह एवं पुत्रवधु डा शिवांगी शिखा के संयोजन में किया गया था। जिसमे हड्डी, नस, जेनरल फिजिशियन, आंख, कान सहित विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ दर्जनों चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी।

इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों वृद्ध महिला पुरुष ने चिकित्सकों से अपनी बीमारी का इलाज एवं परामर्श लेकर दवाइयां भी प्राप्त की।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि डॉक्टर धरती के भगवान कहे जाते है, रोगी अस्पताल रो कर जाता है लेकिन इलाज के बाद उसके चेहरे पर मुस्कान होती है। उन्होंने पिता की पुण्यतिथि पर इस कैंप के आयोजन कर गरीब जनता की सेवा करने के लिए डा अमरेश एवं डा शुभांगी शिखा के प्रति आभार जताया।

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस विकसित भारत की कल्पना की है वह कार्य प्रगति पर है। देश का कोई भी गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार प्रधानमंत्री योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड को बनवाकर प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकता है। यह सुविधा पूरे परिवार को मिलती है और अगले वर्ष पुनः यह रिन्यू भी होता है।

वही श्री सिग्रीवाल ने स्व भगराशन राम के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया।

0Shares
A valid URL was not provided.