चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ चार चोर गिरफ्तार
Jalalpur: जलालपुर थाना के गस्ती दल को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर नूरनगर कांही गांव निवासी दीपांशु कुमार माँझी जो चोरी की मोटरसाईकिल खरीद-विक्री का कार्य करता है, वह चोरी की एक मोटरसाइकिल अपने घर में छिपाकर रखे हुए है.
उक्त सुचना पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की. जहां चोरी के 01 मोटरसाईकिल के साथ 01 चोर दीपांशु कुमार माँझी, पिता अवधकिशोर माँझी, सा०-नूरनगर कांही, थाना- जलालपुर, जिला-सारण को पकड़ा गया तथा इनके निशानदेही पर चोरी के मोटरसाइकिल की खरीद विक्री के धंधे में संलिप्त 03 अन्य चोरों 01 अभिषेक कुमार माँझी, पिता राजकिशोर माँझी, 02 सनी कुमार माँझी, पिता अरविन्द कुमार माँझी, दोनों सा०- नूरनगर कांही, 03 मनोज राय, पिता स्व०वकील राय, सा० विशुनपुरा, सभी थाना जलालपुर, जिला सारण को 01 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.
इस संबंध में जलालपुर थाना कांड सं०-60/23, दिनांक- 16.03.23, धारा-414 भा०द०वि० दर्ज कर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. दीपांशु कुमार माँझी, पिता अवधकिशोर माँझी, सा०- नूरनगर कांही, थाना- जलालपुर, जिला-सारण।
2. अभिषेक कुमार माँझी, पिता राजकिशोर माँझी सा० नूरनगर कांही, थाना- जलालपुर, जिला-सारण।
3. सनी कुमार माँझी, पिता अरविन्द कुमार माँझी, सा० नूरनगर कांही, थाना- जलालपुर, जिला-सारण।
4. मनोज राय, पिता स्व०वकील राय, सा० विशुनपुरा, थाना- जलालपुर, जिला-सारण।
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन
-
प्रसिद्ध गायिका दीपाली सहाय से Exclusive बातचीत
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
सारण जिले के प्रखंडों में चापानलों की मरम्मती के लिए मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने किया रवाना.
-
JPU के सीनेट की बैठक में पहुंचे राज्यपाल, कहा शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर किए जायेंगे प्रयास
-
सुनील राय अपहरण कांड: सकुशल बरामदगी के बाद क्या कहा पीड़ित राजद नेता और पुलिस कप्तान ने, देखिए
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति निकालेगी भव्य शोभा यात्रा
-
अपहृत राजद नेता सुनील राय को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, दो अपराधियों की भी हुई गिरफ्तारी.