Chhapra: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनायें थमने का नाम नही ले रही है. वाहन चालकों के कारण विगत एक माह के अंदर 100 से अधिक लोगो की जाने गयी है.
शनिवार को मशरक महमदपुर मार्ग पर राजापट्टी कर्णकुदरिया गांव के समीप एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुई दो वाहनों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी, वही कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना भेजा गया.
स्थानीय लोगो की माने तो एसएच 90 पर कर्ण कुंदरिया के समीप तेज रफ़्तार से जा रही बोलेरो ने ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान मैजिक से सीधे जा टकराई. इस घटना में गाड़ी में सवार 4 लोगों की मौत हो गयी वही आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. बोलेरो पर बाराती सवार थे.