Amnaur (Saran): प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत में दो दर्जन से अधिक लोगो द्वारा फर्जी तरीके से विकलांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ कई माह से लिया जा रहा था. हालांकि कई लाभार्थियों ने राशि को लौटा दिया. परन्तु तीन लोगो ने नोटिस जारी होने के बाद भी वापस नही किया.
बुधवार को अमनौर बीडीओ बैभव कुमार ने जिला दण्डाधिकारी व वरीय उप समाहर्ता, सारण के आदेशानुसार तीन लोगो के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 31 पेंशनधारियो द्वारा फर्जी तरीको से विकलांग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लिया गया.
इस बात का संज्ञान में आते ही सभी का पेंशन रद्द करते हुए राशि वापस करने हेतु नोटिस जारी किया गया. इस आलोक में 28 लोगो ने लिए गए पेंशन की राशि वापस कर दी लेकिन शेष तीन लोगो द्वारा 28 अगस्त तक राशि नही लौटाई गयी. जिससे वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
दर्ज प्राथमिकी में अमनौर कल्याण निवासी चन्देश्वर सिंह, सहादी निवासी जलेश्वर राय जिन्हें छः हजार रुपया लौटना था, वही खोड़ी पाकर गोबिंद निवासी महेंद्र राय को बारह सौ रुपए लौटाना थी इनका नाम शामिल है.
थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही.
प्राथमिकी दर्ज होने से पूरे प्रखंड में फर्जी पेंशनधारियो में हड़कंप है.