बिजली विभाग की लापरवाही से निजी लोगो की जमीन में लगाया जा रहा ट्रांसफार्मर,

बिजली विभाग की लापरवाही से निजी लोगो की जमीन में लगाया जा रहा ट्रांसफार्मर,

नगरा: बिजली विभाग द्वारा एक और जहां उपभोक्ताओं को भारी भरकम उपयोग करने से अधिक के बिल दिए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही है. वही विभाग सुरक्षा के प्रति भी लापरवाह बना हुआ है ! लटकती केबले और सार्वजनिक स्थानों पर लगी आदि वही अफौर गांव स्थित विद्युत् उपकरण के गली मोहल्ले और प्रमुख स्थानों पर असुरक्षित और खतरनाक रूप से लगे हुए है. वहीं एक मामला शामने आया है नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अफौर गांव के निजी जमीन में जबरन ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. वहीं  शोहराब आलम का कहना है मेरे निजी जमीन में जबरन ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है और अभी माकन के ऊपर से बिजली का तार भी ले जाया गया.

उन्होंने कई बार आवेदन विधुत विभाग को दिया था की इस कार्य को किसी और जगह किया जाये क्योंकि उनके जान माल का नुकसान न हो और कार्य को सरकारी जमीन में किया जाये लेकिन अभी तक द्वारा को निर्णय नही लिया गया है और इस कार्य में बिभाग और ठेकेदार ,असमाजिक लोगो के द्वारा जबरदस्ती किया जा रहा है.

लोगो के मकानों की छत से बिजली के तार गुजर रहे है तो कई विद्युत् पोल घरों के नजदीक लगे हुए है. बताया जाता है की सुरक्षित तरीके से नहीं लगी है जिसके चलते इनमे डर भी सदैव बना रहता है.

विद्युत् विभाग की लापरवाही  से जान को लगातार ख़तरा बना हुआ है और बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी ज्यादा खतनाक बनी हुई है. विद्युत् विभाग यदि समय रहते क्षेत्र में इन खतरनाक स्थितियों में सुधार नही करेगा तो निश्चित ही कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें