Chhapra: स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से जिले के दियारा क्षेत्रों में विधुतीकरण का कार्य करवाया जा रहा है. जिले के दर्जनों गांव में पहली बार बिजली के बल्ब से रौशनी मिल रही है. जिसे देख ग्रामीण खुशी के मारे झूम रहे है.
रविवार को अकिलपुर पंचायत के रामदास चक सलहली गाँव मे बिजली का बल्ब जलते ही ग्रामीणों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े.
ग्रामीणों का कहना था कि वे सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के आभारी रहेंगे. 85 वर्ष के एक ग्रामीण के द्वारा बिजली का स्विच दबाते ही ग्रामीण खुश हो गए.
इस अवसर पर भरत सिंह, महेश सिंह, पंकज कुशवाहा, लालबाबू यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.