Chhapra: छोटा तेलपा लालाटोली से कटहरी बाग लालजी निवास तक घरों के ऊपर से गुजरे 11 हज़ार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.
मुहल्ला निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि 11 हज़ार वोल्ट विद्युत धारा प्रवाहित तार के मकान के ऊपर से काफी करीब से गुजरने से दुर्घटना की आशंका से मुहल्लावासी चिंतित है. इसकी शिकायत एक वर्ष पहले ही विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारियों से की गई थी. जिसको लेकर साल भर बाद भी कोई सुध नही ली गयी है.
मुहल्लावासियों ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द इसे हटाने का आग्रह किया गया है ताकि भविष्य में कोई अनहोनी ना हो.