एकमा: कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
Ekma: एकमा के रसूलपुर बाजार स्थित दुल्हन वस्त्रालय कपड़े की एक दुकान में आग लग गई. जिसके कारण उसमे रखे लाखों रूपये मूल्य के कपड़े जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
घटना को लेकर दुल्हन वस्त्रालय के मालिक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने मुझे इसकी सूचना दी. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया. जिसके बाद पहुंची अग्निशमन दल और स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर तोड़ कर आग बुझाया. आगलगी की घटना में लाखों रूपये के साड़ी, कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गए है.
स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. सुबह जब कुछ लोग दुकान के समीप से गुजर रहे थे दुकान से धुंआ निकलने पर दुकानदार को इसकी सूचना दी.