पत्नी ने शराबी पति को किया पुलिस के हवाले

पत्नी ने शराबी पति को किया पुलिस के हवाले

मढौरा: सूबे में शराबबंदी कानून लागू है. शराबबंदी कानून से महिलाओं को बल मिल गया है. जिसका जीता जागता सबूत बुधवार को गौरा में देखने को मिला जहां एक महिला ने कानून का सहारा लेकर पियक्कड़ पति को पुलिस के हवाले कर दिया. महिला के इस कार्य की चर्चा जोरों पर हैं लेकिन इस घटना ने शराबबंदी कानून को पुनः लागू होने पर बल जरूर दे दिया हैं.

बुधवार को गौरा ओपी थाना क्षेत्र के हथिसार निवासी उदय प्रसाद को उसी की पत्नी रीना देवी ने नशे की हालत मे ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जाता है कि उदय प्रसाद शराबबंदी के बाद भी नशे की हालत मे रहता था और पत्नी को बेवजह प्रताड़ित करता था. पत्नी ने अंततः तंग आकर अपने शराबी पति को नशे की हालत मे चाकू, आधा लीटर देशी दारु एवं गंजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करवा दिया.

गौरा ओपी प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी कि शिकायत पर मामला दर्ज करके नशेड़ी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उदय प्रसाद को जेल भेज दिया जायेगा.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें