Chhapra: देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर जिला स्कूल में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
सबसे पहले जिला स्कूल परिसर में स्थापित प्रथम राष्ट्रपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात राजेंद्र वाटिका में प्राचार्य संजय शेखर दिवेदी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया.
प्राचार्य ने बताया कि इस वर्ष एग्जाम के कारण बड़ा आयोजन नहीं हो सका है. अगले वर्ष राजेंद्र जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा मेडिकल कैंप भी लगाया गया जिसमें पूर्ववर्ती छात्र डॉक्टर आरसी ठाकुर और डॉ एस के पांडे ने मेडिकल जांच की.
देखिये VIDEO
बताते चलें कि प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा छपरा जिला स्कूल से ही ग्रहण की थी. वे अविभाजित सारण के जीरादेई (अब सीवान जिला) के निवासी थे.