डोरीगंज: सारण में डकैतों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है.एक दिन पूर्व सोनपुर में हुई डकैती और हत्या की घटना से जिले के लोग अभी दहेेशत से उबरे नहीं थे कि एक और घटना को डकैतों ने अंजाम दे दिया.
बीती रात लगभग 2 बजे के आसपास बेख़ौफ़ डकैतों ने डोरीगंज के महद्दीपुर निवासी अशोक साह के घर में घुसकर जमकर लूट और उत्पात मचाया तथा घर के सदस्यों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. अशोक साह और उनका परिवार जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी और डुमरी पंचायत के मुखिया वीरेंदर साह का नजदीकी रिश्तेदार बताया जाता है. डकैती की घटना के दौरान गंभीर रूप से जख्मी लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही सारण एसपी सत्यवीर सिंह घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस अधीक्षक ने डकैतों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. इलाके में सघन छापेमारी की जा रही है.
विगत दो दिनों के भीतर सारण में डकैती की दो बड़ी घटनाओं के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है.