डोरीगंज: अवतार नगर थानाक्षेत्र के मीरपुर जुअरा गाँव मे दो दिन पूर्व संध्या पहर शौच गई दसवीं की एक छात्रा को गाँव के ही मनचले एक युवक के द्वारा दुष्कर्म के प्रयास मे विफल नाबालिग छात्रा की गर्दन पर चाकू मार जख्मी कर दिए जाने के मामले मे पीडिता का फर्द ब्यान आते ही पुलिस के द्वारा आरोपी युवक की गिरफ्तारी को ले छापेमारी शुरू कर दी गई.
अवतार नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पीड़ित नाबालिग छात्रा का फर्द ब्यान आ चूका है, जिसमे पीडिता ने अपने गाँव के ही मीरपुर जुअरा निवासी शम्भूनाथ सिह के पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह को नामजद कर दुष्कर्म के प्रयास मे हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.