डॉक्टर दंपति ने गरीबों के साथ खुशियाँ बाँट होली को बनाया यादगार

छपरा: होली हो या अन्य कोई त्यौहार सभी अपने-अपने तरीके से खुशियाँ मनाते है. छपरा में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं, जो अपनी खुशियाँ गरीब और जरूरतमंदों के साथ बाँट कर समाज में एक उत्तम उद्धाहरण प्रस्तुत कर रहे है.

शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर दंपति और समाजसेवी डॉ राजीव कुमार सिंह और डॉ विजया रानी ने होली और अपने पौत्र आहान के प्रथम जन्मदिवस के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम के पीछे स्थित गरीब बस्ती के बच्चों के साथ खुशियाँ बाँट कर इस दिन को यादगार बना दिया. doctor 2

डॉ दंपति तथा उनके पुत्र तथा पुत्र वधु ने गरीब बस्ती के बच्चों को वस्त्र, रंग-अबीर एवं मिठाइयां बांटी. गरीब बस्ती के लोगों ने भी डॉ राजीव कुमार सिंह और उनके पूरे परिवार को खूब दुआएं दीं. डॉ राजीव कुमार सिंह और डॉ विजया रानी शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक होने के साथ-साथ लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं.

आपको बताते चलें कि ये वही गरीब बस्ती है जहां सुशील कुमार नामक 13 वर्षीय बालक रहता है. जो इस उपेक्षित बस्ती के बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहा है. chhapratoday.com ने कुछ दिन पूर्व एक रिपोर्ट के माध्यम से इस बस्ती की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया था.

डॉ दंपति ने समाज की नजर में उपेक्षित इस बस्ती में अपने पौत्र के जन्मदिवस और होली की खुशियाँ मनाकर एक अच्छे पहल की शुरुआत की है.

0Shares