जीआर के गलत भुगतान की स्थिति में संबंधितों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए राशि की वसूली करने के जिलाधिकारी ने दिए आदेश

जीआर के गलत भुगतान की स्थिति में संबंधितों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए राशि की वसूली करने के जिलाधिकारी ने दिए आदेश

Chhapra: जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी अंचलाधिकारियों के साथ आपदा राहत एवं राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा की गयी और निदेश दिया गया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच किये गये जीआर वितरण के क्रम में एक हीं परिवार के एक से अधिक सदस्यों को किये गये भुगतान अथवा गलत भुगतान की पूर्ण रुप से जाँच करायी जाय और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए भुगतान की गयी राशि वसूल की जाय.

उन्होंने कहा कि सभी अंचलों के कार्यपालक सहायक, राजस्व कर्मचारी एवं पंचायत सचिव की टीम बनाकर जाँच को तीन से चार दिनों में पूरा किया जाय.

अपर समाहर्ता विभागीय जाँच के द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 188239 परिवारों को बाढ़ राहत संबंधी जीआर राशि का वितरण किया गया है.

उन्होंने बताया कि परसा, अमनौर, मकेर, गड़खा में जीआर के कुछ मामलें लंबित है जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि सबंधित अनुमंडल पदाधिकारी इसकी जाँच स्वयं करेंगे और इससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराऐंगे.

जिलाधिकारी केे द्वारा बाढ़ प्रभावित अंचलों में खाद्यान आपूर्ति एवं जनसंख्या निष्क्रमण मद में आवंटित राशि के व्यय की समीक्षा की गयी और नियमानुसार इसके निकासी का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व के लंबित डीसी विपत्रों के समायोजन कराने का निदेश देते हुए कहा गया कि 29 जनवरी को समाहरणालय सभागार में हीं कैम्प कर इसका निष्पादन किया जाय.

विभिन्न आपदाओं में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह अनुदान पर जिलाधिकारी के कहा कि इन मामलों में अभिलेख स्वीकृत कराकर हीं अनुदान की राशि लाभुक के परिजनों को दी जाय तथा इसका भुगतान नियमानुसार किया जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा शीतलहर से बचाव के लिए सभी चिन्हित जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कराने का निदेश भी अंचलाधिकारियों को दिया गया.

राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन के द्वारा बताया गया कि जिला मे आॅनलाइन म्यूटेशन का औसत 86 प्रतिशत है. एकमा, इसुआपुर और जलालपुर अंचल मंे उपलब्धि जिला के औसत से कम है वहीं मकेर और मांझी में 95 प्रतिशत की उपलब्धि हाॅसिल की गयी है. इस पर जिलाधिकारी के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को 90 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि दर हाॅसिल करने तथा परिमार्जन का लक्ष्य शत -प्रतिशत प्राप्त करने का निदेश दिया गया. परिमार्जन योजना के तहत लहलादपुर में 93, मकेर में 91 तथा बनियापुर में 90 प्रतिशत की उपलब्धि दर्ज की गयी है. वहीं एकमा में 46, सदर अंचल में 56 तथा जलालपुर अंचल में यह 58 प्रतिशत हीं पाया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा भू-लगान की वसूली और अभियान बसेरा की भी समीक्षा की गयी और जरुरी निदेश दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर एवं मढ़ौरा तथा सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें