Chhapra: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर छा गई. इस दौरान छपरा में भी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया. गुरुवार को दिल्ली स्थित एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री ने आखरी सांस ली.
जिसके बाद छपरा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने शोक सभा का आयोजन किया. शहर के सांसद कार्यालय में विधायक डॉ सीएन गुप्ता के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, रणजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, सत्येंद्र सिंह, शांतनु कुमार, जय प्रकाश वर्मा, डॉ विजया रानी, डॉ राजीव कुमार सिंह समेत दर्जनभर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.