Chhapra: बाल मजदूरी को रोकने के लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है. चाइल्ड हेल्प लाइन को जारी किया गया है जिस पर जानकारी और तस्वीर को भेजकर बाल मजदूरी कर रहे बच्चों की जानकारी दिया जा सकता है. उक्त बातें श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
मंत्री ने चाइल्ड हेल्प लाइन के व्हाट्सएप नंबर को जारी किया. चाइल्ड हेल्प लाइन का नंबर 9471229133 जारी करते हुए उन्होंने कहा कि जहां भी बाल मजदूरी करते कोई बच्चा दिखे उसकी तस्वीर को भेजे ताकि उसे बाल श्रम मुक्त कराया जा सके.