एक महिला के शिक्षित होने से उसका पूरा परिवार शिक्षित होता: एसपी

Baniyapur: मिसाल कायम कर चुके कराह गण्डकी नदी तट पर कंबल वितरण समारोह के 9 वे साल के समारोह में पहुचे सारण के एसपी हर किशोर राय ने कहा कि सामाजिक सरोकार के साथ पूजा का आयोजन और कंबल वितरण मानवता की सेवा है.

उन्होंने कहा कि समाज के सामर्थ्यवान लोग गरीबो की मदद करे तभी समाज विकसित होगा, एसपी ने कहा कि ठंढ से पूर्व इस तरह की पहल प्रशंसनीय है. एसपी ने महिलाओं की सुरक्षा और ‘बेटी बचाव बेटी पढ़ावे’ अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि एक महिला के शिक्षित होने से उसका पूरा परिवार शिक्षित होता है इसलिए बेटियों को पढ़ना सबसे महत्वपूर जिम्मेवारी है. जिसका पालन हर लोगो को करना जरूरी है.

वही उन्होंने दहेज उन्मूलन और बाल विवाह पर बने सेंड आर्ट को लोगो से वास्तविक जीवन मे उतारने की अपील की. एसपी ने घाट के निर्माता बच्चन सिंह, परशुराम त्रिपाठी, नरसिंह सिंह, निपनिया मुखिया, राम प्रकाश दास को सम्मानित करतें हुए आयोजन समिति को ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.

0Shares
A valid URL was not provided.