कार ने बाइक सवार को रौदा तीन की मौके पर हुई मौत

कार ने बाइक सवार को रौदा तीन की मौके पर हुई मौत

मकेर: थाना क्षेत्र के NH 722 के फुलवरिया मस्जिद के पास एक अनियंत्रित तेजगति कार ने बाइक सवार तीन को रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर ही तीनो की मौत हो गई. घटना शनिवार को संध्या 7 बजे की  है मृतक फुलवरिया गांव के अवल मिया का पुत्र मंसूर आलम, इस्लाम मिया का पुत्र मुर्तुजा अली एवं तीसरा मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के अपहर गांव के नौशाद अली का पुत्र मो अली था.

घटना के सम्बन्घ में मो अली के मामा फुलवरिया गांव निवासी मो रमजानी ने बताया कि उनका भगिना उनसे मुलाकात कर लेबर को पहुचाने की कह कर बाइक से निकला था इसी के बाइक पर मो अली के साथ मृतक मंसूर एव मुर्तुजा सवार थे.

ठोकर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए एव उस पर सवार मो अली एव मुर्तुजा दूर झाड़ी में जा गिरे वही मंसूर का सर धर से अलग हो गया झड़ी में गिरे दोनो को ग्रामीणों ने खोज कर बाहर निकाला. वही ठोकर मार कर पलटी कार में सवार एक ब्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर पहुचाया. घायल कार सवार मुजफ्फर पुर जिला के नरायनपुर माला गांव के बालेश्वर राय का पुत्र राजकिशोर राय है. वही कार सवार दूसरे ब्यक्ति का कोई पता समाचार लिखे जाने तक नही मिला. 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें